नई दिल्ली, मई 21 -- टेक कंपनी ऐपल ने जब अपने iPhone 14 Pro और Pro Max में Dynamic Island फीचर लॉन्च किया, तो यह इनोवेशन सबको बेहद खास लगा और इसके बाद से नए आईफोन इस फीचर के साथ आ रहे हैं। यह फीचर ना केवल डिवाइस को प्रीमियम फील देता है, बल्कि मल्टीटास्किंग और यूजर इंटरफेस को भी स्मार्ट बनाता है। खास बात यह है कि अब आप यही Dynamic Island जैसा एक्सपीरियंस अपने Android फोन में भी पा सकते हैं। आइए बताएं कि आपको क्या करना होगा। आईफोन में मिलने वाला Dynamic Island दरअसल एक तरह का 'interactive notification pill' है। यह डिवाइस के फ्रंट कैमरा कटआउट को एक इन्फॉर्मेशन और कंट्रोल टूल में बदल देता है। इसमें यूजर्स को कॉल्स, नोटिफिकेशंस, म्यूजिक कंट्रोल, चार्जिंग स्टेटस और टाइमर वगैरह का लाइव अपडेट मिलता है और वे बाकी स्क्रीन यूज कर सकते हैं। यह भी पढ़े...