शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- मोहल्ला एमनजई जलाल नगर में एक मीनार मस्जिद के पास बीती रात जलसा सुन्नी हनफ़ी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता मौलाना सैयद शाह हसनैन बकाई सफ़वी चिश्ती नायब सज्जादा खानकाह सफीपुर, उन्नाव ने विशेष संबोधन दिया। उन्होंने लोगों से अपने ईमान व अकीदे की हिफाजत करने और बद मजहबों से बचने की नसीहत की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमारा ईमान व अकीदा सही और मजबूत होना चाहिए। उसके बाद ही इबादत के बाकी सभी अमल अल्लाह की बारगाह में मकबूल होंगे। मौलाना फिरोज़ रज़ा पीलीभीत ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी इस्लामी तारीख को पढ़े। इस्लाम के सिद्धांतों पर अमल करे। मौलाना रियाज़ क़ादरी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम दिलाने की जरूरत है। इस दौरान मशहूर नात ख्वां शायर नईम तहसीनी बरेली, समीर रज़ा इलाहाबाद, हाफ...