मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र में चलने वाले उद्योगों से जुड़ेंगे। केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव अजय शर्मा ने इस बारे में विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा है। छात्रों को पढ़ाई के बाद स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए यह कवायद की जा रही है। पत्र आने के बाद बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर में चलने वाले उद्योगों से संपर्क करने जा रहा है। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि श्रम व रोजगार मंत्रालय का पत्र मिला है। इस बारे में कुलपति से विचार किया जायेगा। जिले में बड़े उद्योगपति हैं। उनसे संपर्क कर बीआरएबीयू को उद्योगों से जोड़ने का काम किया जायेगा। एजुकेशन टू इंप्लायमेंट योजना के तहत कवायद केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय विश्वविद्यालयों में...