नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- टेक ब्रैंड Realme अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro को एक बिल्कुल नए और अनोखे डिजाइन फीचर के साथ पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह पुष्टि हुई है कि GT 8 Pro यूजर-स्वैपेबल कैमरा आईलैंड्स के साथ लॉन्च होगा। यानी यूजर्स इसका कैमरा आसानी से बदल भी पाएंगे। लीक्ड रेंडर्स और अब ऑफीशियल वीडियो में फोन के पीछे रोबोट जैसे चेहरे का डिजाइन दिखा है। हालांकि, अगर यह लुक आपको पसंद नहीं आता, तो आप इसे राउंड मॉड्यूल जैसे दूसरे डिजाइन से बदल सकते हैं। वीडियो में तीन अलग-अलग कैमरा आइलैंड डिजाइन दिखाए गए हैं, जिन्हें आसानी से स्वैप किया जा सकता है। इसके लिए कैमरा लेंस के दोनों ओर दिए गए स्क्रूज का इस्तेमाल होगा। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार ...