हापुड़, मई 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जुलाई से सात जुलाई तक सभी सरकारी विभाग और गैर सरकारी विभागों में पौधारोपण अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है। लेकिन गढ़ वन विभाग के जिम्मेदार तो अभियान चालू होने से पहले ही पलीता लगाते पकड़े गए। जिसमें कार्रवाई के नाम पर महज वन रक्षक को फंसा दिया, जबकि जिम्मेदार अफसर खुद को बचा ले गए। वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह का दावा है कि मेला रोड पर स्थित मस्तरामकुटी के पास स्थित वन विभाग की भूमि पर खड़े हरे पेड़ों को काटने वाले अफजाल निवासी अठसैनी समेत एक अज्ञात के खिलाफ वन विभाग कार्यालय में विभागीय मुकदमा कराया गया है। उनका कहना है कि पेड़ों का अवैध कटान कराने में संलिप्त पाए गए वन रक्षक सोनू के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए डीएफओ को रिपोर्ट भेजी गई है। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने सोमवार को हंगामा करते ...