भागलपुर, जुलाई 4 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। नगर क्षेत्र स्थित मनौरी गांव में नवनिर्मित बाबा नर्मदेश्वर शिव मंदिर में शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत गुरुवार की रात आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन उत्पाद मद्य निषेध व निबंधन मंत्री रत्नेश सादा के द्वारा फीता काट कर किया। लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सादा ने कहा कि मनुष्य को धर्म के अनुसार कर्म भी करना चाहिए। लोगों को अपने आचरण में धर्म को शामिल करना ही मनुष्यता है। उन्होंने कहा कि सूबे के सरकार ने जाति धर्म, ऊंच नीच देखे बिना हर क्षेत्र में विकास कर समाजिक समरसता की धारा बहा दिया है। इस तरह का आयोजन होना चाहिए। जिससे समाजिक समरसता बनी रहती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक गौरव ठाकुर एवं कल्पना मंडल के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने पूरे रात लोगों की त...