पटना, सितम्बर 12 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार चुनाव की आहट के साथ ही महागठबंधन की पोल जनता के सामने खुल चुकी है। कांग्रेस और राजद के बीच नेतृत्व को लेकर जारी खींचतान ने यह साफ कर दिया कि यह गठबंधन जनता को विकल्प देने नहीं, बल्कि अपने-अपने स्वार्थों की सिद्धि करने के लिए बना है। श्री रंजन ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू का यह बताना कि मुख्यमंत्री का चेहरा बिहार की जनता तय करेगी, महागठबंधन की दिशाहीनता और नेतृत्व संकट का खुला सबूत है। एक तरफ कांग्रेस 70 सीट मांग कर रही है, तो वाम दल 65-70 सीट। मुकेश सहनी 60 सीटें और उपमुख्यमंत्री पद चाहते हैं। ऐसे में जनता सवाल पूछ रही है कि जब अपने ही घर की बंटवारा राजनीति संभल नहीं रही, तो बिहार जैसे बड़े राज्य का विकास ये कैसे करेंगे?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...