हापुड़, नवम्बर 17 -- नगर के रामलीला मैदान में 21 से 23 नवंबर तक होने वाले अपने-अपने राम सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। नगर पालिका अध्यक्ष विभू बंसल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भेंट कर आयोजन से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा की। अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करना है। साथ ही कवि कुमार विश्वास की संभावित मौजूदगी से कार्यक्रम का प्रभाव और बढ़ेगा। पालिकाध्यक्ष विभू बंसल ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है, इसलिए अतिरिक्त प्रबंध, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर राज्य स्तर पर सहयोग आवश्यक है। उपमुख्यमंत्री ने आयोजन को उपयोगी बताते हुए हर संभव सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मनीष महेश्वरी, सचिन पुंडीर, अमित टांक आ...