हापुड़, नवम्बर 18 -- पिलखुवा संवाददाता। नगर के रामलीला मैदान में 21 से 23 नवम्बर को होने वाली कथा वाचक कुमार विश्वास द्वारा की जाने वाली अपने अपने राम कथा को लेकर तेजी से तैयारी की जा रही है। इस कथा में जनपद के साथ साथ आसपास के जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु के आने की उम्मीद है। कथा की तैयारी का जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंगलवार को जिलाधिकारी रामलीला मैदान में पहुंचे।नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विभू बंसल के साथ कथा को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम अभिषेक पांडेय ने साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्...