लखीमपुरखीरी, जून 11 -- खमरिया और धौरहरा कोतवाली क्षेत्रों के तीन अलग अलग गांवों से किशोरियां अपने प्रेमियों के साथ रफूचक्कर हो गईं। खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस से की गई शिकायत में किशोरी के पिता ने कहा है कि आरोपी अरुण उसी के गांव का रहने वाला है। जो अगस्त 2023 में उसकी बेटी को भगा ले गया था। पुलिस में मामला दर्ज हुआ था और आरोपी अरुण जेल भेज दिया गया था। मौजूदा समय अरुण जमानत पर रिहा होकर आया था और दोबारा उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। एक अन्य घटनाक्रम में धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दो बहनें खरीददारी करने कफारा बाजार गई थीं। जिनमें से एक किशोरी अपनी बड़ी बहन को चकमा देकर प्रेमी यूनुस के साथ फरार हो गई। आरोप है कि उसी के गांव के गुड्डू ने यूनुस का सहय...