लखनऊ, मई 12 -- - पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बीच पहले दौर की बातचीत बेनतीजा - कॉरपोरेशन ने रखे निजीकरण के पक्ष में तर्क, संघर्ष समिति ने बताए अतिरिक्त आय के रास्ते, दिया प्रेजेंटेशन लखनऊ, विशेष संवाददाता निजीकरण की प्रक्रिया के बीच पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बीच सोमवार को शक्ति भवन में पहले दौर की बातचीत बेनतीजा रही। कॉरपोरेशन और संघर्ष समिति अपने-अपने दावों पर टिके रहे। कॉरपोरेशन निजीकरण के पक्ष में तर्क रखता रहा जबकि संघर्ष समिति इसे औचित्यहीन बताते हुए अतिरिक्त आय के रास्ते बताती रही। कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई के संबंध में बुधवार को अगले दौर की बातचीत होगी। गर्मियों में आंदोलन जोर पकड़ने के लिहाज से इस बातचीत को अहम माना जा रहा है। अगर दोनों पक्षों में बात...