पूर्णिया, अक्टूबर 25 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक द्वारा शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया की सभी तैयारियों का पर्यवेक्षण किया गया। वी. सनमुगम (प्रेक्षक अमौर विधानसभा) द्वारा अमौर विधानसभा क्षेत्र के बैसा प्रखंड के बूथ संख्या 282,283,284,341,342,343,347,348,349,350,353,354,369,370,372,374(पंचायत -नंदनियां,मंझौक,खपड़ा,सिरसी) एवं अनगढ़ थाना का भ्रमण किया गया। साहब सिंह (प्रेक्षक बायसी विधानसभा) द्वारा बायसी विधानसभा क्षेत्र के वलनेरेबल बूथों -112, 106, 107, 110, 111) का निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी, राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियो...