खगडि़या, सितम्बर 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अपने अपने क्षेत्रन्तर्गत बूथों का निरीक्षण कर बूथों पर उपलब्ध संसाधन (एएमएफ) की रिपोर्ट दें। इसमें सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बातें सदर बीडीओ पूरण साह ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों का निर्देश दिया कि वे लोग बूथ अवेयरनेस रिपोर्ट के लिए भी नाम की सूची दें। वहीं बूथों के भवन, बूथ के नजरी नक्सा, जीपीएस लोकेशन समेत अन्य बिन्दुओं पर भी रिपोर्ट देंने का निर्देश दिया है। कहा कि बूथ पर मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे। इसके लिए बिन्दुवार निरीक्षण कर रिपोर्ट देना आवश्यक है। इस दौरान बीसीओ पुरुषोत्तम कुमार समेत अन्य सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...