कौशाम्बी, जुलाई 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। गंगा-यमुना के बढ़ते जल स्तर को लेकर किनारे के गांवों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जिले के एसडीएम और तहसीलदारों के साथ-साथ सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को बाढ़ प्रभावित व संभावित गांवों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि खुद गांव का दौरा करें और हर पल संबंधित लेखपालों से जल स्तर की जानकारी, बाढ़ से बचाव के इंतजाम आदि की जानकारी लेते रहें। डीएम ने कहा कि विगत वर्षों में बाढ़ से प्रभावित रहे ग्रामों में विशेष सतर्कता बरतें। एक्सईएन सिंचाई को निर्देशित किया कि वह भी बढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते रहें और जो भी जानकारी मिले उससे तहसील व जिला प्रशासन को अवगत कराते रहें। अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि जिले में अभी बाढ़ की कोई स्थित नहीं है। गंगा एवं ...