गोपालगंज, अगस्त 13 -- विस चुनाव 2025 के सफल संचालन को लेकर डीएम ने की कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में बुधवार को हुई बैठक में पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों की दी गयी विस्तृत जानकारी गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विस चुनाव 2025 के सफल संचालन को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन विभाग की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम सह डीईओ पवन कुमार सिन्हा ने की। बैठक में चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारी शामिल हुए। डीएम ने कहा कि सुव्यवस्थित कार्ययोजना और सतत अनुश्रवण ही सफल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की कुंजी है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कोषांगों के दायित्वों को गंभीरता से लें। समयबद्ध रूप से सभी आवश्यक तैयारी करें ...