बोकारो, जनवरी 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मंगलवार को गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत जिले में संचालित जल सेवा मूल्यांकन की समीक्षा व प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन माध्यम से उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित बीडीओ व अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए। कार्यपालक अभियंता द्वारा पीपीटी के माध्यम से अधिकारियों को जल सेवा मूल्यांकन की प्रक्रिया, उद्देश्य व अपेक्षित परिणामों की विस्तार से जानकारी दी गई। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कम से कम एक पंचायत के ग्राम सभा में अवश्य ...