भागलपुर, अगस्त 8 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बिहारीगंज सेवा केंद्र पर अलौकिक रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया। मधेपुरा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी रंजू दीदी जी ने मौके पर कहा कि रक्षाबंधन सभी पर्वों में एक अनोखा पर्व हीं नहीं बल्कि भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला, अनेक आध्यात्मिक रहस्य को प्रकाशित करने वाला और भाई बहन के वैश्विक रिश्ते की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्मा उपहार है। इस पर्व पर रक्षा सूत्र बांधने से पूर्व बहन अपने भाई के मस्तक पर चंदन का तिलक लगाती है। जो शुद्ध ,शीतल और सुगंधित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। तिलक दाएं हाथ से किया जाता है। तथा राखी दाएं हाथ पर बांधी जाती है। यह विधि हमें यह प्रेरणा देती है, कि हम सदा राइट अर्थात सकारात्मक चिंतन करत...