मुंगेर, फरवरी 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर काली पहाड़ी की तराई अवस्थित छठ जलाशय परिसर में रविवार को पटेल परिवार जमालपुर की ओर से पटेल मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह की अध्यक्षता नालंदा के शैलेंद्र कुमार आर्य ने की, तथा संचालन मनोज कुमार भारती ने किया। समारोह में संगठनात्मक मजबूती एवं अपने अधिकार पाने के लिए एकजुटता पर जोर दिया गया है। मौके पर शैलेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि हमें अपनी पहचान बनाए रखनी है। इसके लिए पटेल समाज को एकजुट होना होगा, तभी अपने अधिकार पा सकेंगे। इधर, पलेट समाज का गठन किया गया। तथा कई प्रतिष्ठित लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गयी। वहीं युवाओं को जोड़ने का अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर अविनाश कुमार जयसवाल, राजीव कुमार, वरूण कुमार सिंह, अशोक कुमार मंडल, देवकी मंडल, रव...