मुंगेर, फरवरी 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शहीद जगदेव विचार मंच, जमालपुर ने रविवार को स्थानीय सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, ईस्ट कॉलोनी परिसर में अपना वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन समारोहपूर्वक किया। समारोह की अध्यक्षता मंच के कार्यकारिणी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने की, तथा संचालन सचिव आलोक कुमार, प्रमोद कुमार निराला और रविशंकर कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। समारोह का उद्धाटन प्रभु मंगल, डॉ. भरत लाल, सिंघेश्वर कुशवाहा सहित अन्य ने सामूहिक रूप से किया। कार्यक्रम की शुरूआत अमृता कुशवाहा द्वारा स्वागत गान से किया गया। मौके पर वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज को अपने अधिकार व रक्षा के लिए एकजुट होने की जरूरत है। तभी हमारे समाज की समस्याएं दूर होंगी। उन्होंने कहा कि अधिकार पाने के लिए हमें शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा को सशक्त हथिय...