कोडरमा, नवम्बर 25 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । इनर व्हील क्लब ऑफ कोडरमा के द्वारा अंतररष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर गांधी हाई स्कूल, झुमरी तिलैया में मंगलवार को एक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मौजूद थी। अतिथि का स्वागत क्लब की पदाधिकारियों ने पौधा व शॉल देकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शालिनी गुप्ता ने कहा कि हम अपने अधिकार को तभी जान पायेंगे, जब हम शिक्षित होंगे। शिक्षित का मतलब केवल डिग्रियां हासिल करना नहीं, बल्कि उन ज्ञान का उपयोग समाज के उत्थान के लिए करना है और जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे, तब तक किसी भी शोषण व दमन के खिलाफ आवाज नहीं उठा पायेंगे। उन्होंने कहा कि आज दिन-प्रतिदिन महिला हिंसा बढ़ती जा रही है, जिसके खिलाफ आवा...