पाकुड़, सितम्बर 23 -- पीड़ित भू-स्वामी चांदपुर निवासी 90 वर्षीय वृद्ध महिला गीता रानी मंडल अपने जमीन व हक-अधिकार के लिए लगातार धरना देने को मजबूर हैं। अपने अधिकारों और उचित मुआवजे व कोल कंपनी में नौकरी की मांग को लेकर पीड़ित भू-स्वामी और उनके परिवार के लोग सोमवार को निश्चिंतपुर मौजा प्लॉट संख्या 78 पर दूसरी बार धरना प्रदर्शन पर उतरे। धरना प्रदर्शन कर रहे परिवार ने करीब चार घंटे तक डंपिंग कार्य को ठप्प रखा। धरना पर बैठने के कारण कोयला लदा हाइवा घंटे खड़ा रहा कोयला डंपिंग प्रभावित हुआ, साथ ही कोयला लोड करने वाले रेलवे रैक भी खड़ी रही। पीड़ित के समर्थन में आजसू के पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक जयपाल अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द उचित मुआवजा मिलना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है आने वाले समय में कोयला डंपिंग का कार...