भागलपुर, मई 16 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन बिहार प्रदेश के आह्वान पर आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में सूढ़ी अधिकार महासम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को चंडिका स्थान धर्मशाला में सूढ़ी समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हायाघाट (दरभंगा) के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि सूढ़ी समाज को अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष जारी रखना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सूढ़ी जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की अनुसूची-1 में शामिल कराना, साथ ही सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराना है। महासम्मेलन के माध्यम से सूढ़ी समाज अपनी आवाज बुलंद करेगा। समाज के लोग मांग पूर...