सिमडेगा, जुलाई 17 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। विधायक विक्सल कोंगाड़ी के द्वारा बुधवार को प्रखंड सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में बीडीओ सहित सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जनता दरबार में विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उपस्थित अधिकारी और कर्मियों को समस्या के समाधान का निर्देश दिया। मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ग्रामीणों की हर समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी लोगों को अपनी बातों को रखने का अधिकार प्राप्त है। इसलिए सभी ग्रामीण जागरुक होकर अपने हक और अधिकार के लिए मांग करें। विधायक ने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्या से संबंधित आवेदन प्रखंड के अधिकारी और कर्मी को दें और आवेदन की रिसिविंग जरुर ले, ताकि आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित अधिकारी ...