मुंगेर, मई 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सूढ़ी जाति को अति पिछड़ा जाति में शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय जमालपुर केशोपुर नक्की नगर स्थित हरि ओम मंडल के आवास पर अखिल भारतीय सूरी (वैश्य) संगठन के कार्यकर्तओं की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अधिवक्ता उत्तम कुमार मंडल ने की, तथा संचालन साईं शंकर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सूढ़ी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर संजय प्रसाद सरस्वती थे। इंजीनियर संजय प्रसाद सरस्वती ने कहा कि हमें अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष जारी रखना होगा। इधर, बैठक में केशोपुर नक्की नगर के वार्ड संख्या 25, 26, 27 एवं 28 के सूढ़ी समाज के लोगों की उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सूरी जाति को अति पिछड़ा में शामिल करने की चिर प्रतीक्षित मांग को लेकर आगामी 8 जून को अखिल भारतीय सूरी (वैश्...