सीवान, दिसम्बर 25 -- सीवान, विधि संवाददाता। उपभोक्ता आयोग भवन में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस समारोह पूर्वक बुधवार को मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोग के सदस्य मनमोहन कुमार ने कहा कि 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उनके अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। इसी कड़ी में उपभोक्ता आयोग भवन में कार्यक्रम आयोजित कर इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आयोग के सदस्य ने कहा कि आज व्यक्ति जन्म से लेकर व जीवन के अंतिम क्षणों तक उपभोक्ता है। उसे अपने अधिकारों के प्रति सचेत व जागृत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुचित व्यापार प्रथा ,भ्रामक विज्ञापन से सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी भी वस्तु ...