दुमका, नवम्बर 1 -- दुमका, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने इंडोर स्टेडियम के समीप स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट समर्पण से राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। कहा आज का यह दिवस हमें उनकी प्रेरणाओं को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि देश की विविधता में एकता की भावना को सशक्त करने का प्रतीक है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की कि वे सरदार पटेल के आदर्श...