फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जेएनवी रोड शाखा में शिवरात्रि महोत्सव को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुये जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि यदि व्यक्ति अपने अंदर के भ्रष्टाचार के कांटों को शिव के सामने धतूरे के समान अर्पित करना शुरू कर दे तो समाज में शुद्धता का अच्छा वातावरण स्थापित होगा। लोगों में भक्ति के प्रति आस्था है। नगर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.संजय कुमार ने कहा कि संसार में जितनी कठिनाइयां होती हैं उसका एक ही कारण है, मन में दूसरों के प्रति खराब भावना होना। उसे दूर करने से हमारे जीवन के सारे कष्ट दूर होंगे। बीके राधिका ने कहा कि सबसे बड़े शिव हैं उनका न कोई आदि है और न ही अंत। वही...