दुमका, जुलाई 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला दुमका के द्वारा मंगलवार को जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया। रैली में काफी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल हुए। रैली बुलेट शोरूम के पीछे विश्वकर्मा समाज के निजी जमीन से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए दुमका के समाहरणालय में 9 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। रैली का शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल एवं विश्वकर्मा समाज के संरक्षक शिवप्रसाद शर्मा ने झंडी दिखाकर किया। जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने कहा कि दुमका के सभी आरा मिल बंद है जिससे यहां के बढई कारीगरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं से भी लकड़ी लाता है उसे वन विभाग अपने दमनकारी नीति के द्वारा पकड़ लेता है और जेल में डाल देता है।...