बांका, अगस्त 29 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही विभिन्न विभागों के संविदा कर्मियों सहित अन्य सरकारी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। राजस्व कर्मियों के बाद अब स्वच्छता कर्मी गण भी अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ ने बीडीओ सह प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी को अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस सम्बंध में स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि बिहार प्रदेश स्वच्छता संघ के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड के सभी स्वच्छता कर्मी 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे, जिससे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज- 2 के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रिया...