पूर्णिया, अक्टूबर 17 -- Bihar Chunav: पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद संतोष कुमार ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग के समक्ष अपने आय, संपत्ति और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित शपथ-पत्र भी प्रस्तुत किया। शपथ-पत्र के अनुसार संतोष कुमार की शैक्षणिक योग्यता इंटर स्नातक है और उनकी आयु लगभग 50 वर्ष बतायी है। उनके पास नकद 8 लाख 72 हजार 420 रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 4 लाख 23 हजार 270 रुपये नकद राशि है। बैंक खातों में संतोष कुमार के नाम 4 लाख 91 हजार 511 रुपये और उनकी पत्नी के नाम 73 हजार 305 रुपये जमा हैं। व्यावसायिक निवेश की बात करें तो संतोष कुमार का रामसखी इंटर प्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड...