हमीरपुर, नवम्बर 26 -- राठ, संवाददाता। कस्बे के बीएनवी कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान चाय-नाश्ते की लूट मच गई। वर-कन्या पक्ष के लोग एक-दूसरे को धकियाते हुए सामान लूटते दिखे। हद तो तब हो गई जब एक दूल्हा चिप्स के पैकेट लेकर भागा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 25 नवंबर को बीएनवी मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद चाय-नाश्ते का इंतजाम किया गया था। अधिकारियों की अनदेखी के चलते खाने-पीने के सामानों पर भीड़ टूट पड़ी। कोई चिप्स के पैकेट लेकर भाग रहा था तो कोई खुद ही चाय लेकर। वर-कन्या पक्ष के लोग एक-दूसरे को धकेलते हुए सामान लूट रहे थे। जिसको जो मिला लेकर भागा। इस बीच एक दूल्हा भी चिप्...