नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- GST 2.0 लागू होने के बाद से देश के ऑटो सेक्टर में हलचल मच गई है। हुंडई (Hyundai) भी इससे अछूती नहीं रही है। सितंबर 2025 कंपनी के लिए जबरदस्त महीना साबित हुआ, जब उसने कुल 51,547 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। यह पिछले साल की तुलना में 1% ज्यादा और अगस्त 2025 के मुकाबले 17% की शानदार बढ़त है। हुंडई (Hyundai) ने पिछले महीने ग्राहकों को GST कटौती का पूरा फायदा दिया, जिससे गाड़ियों के दाम में लगभग 75,000 तक की कमी आई। अब हुंडई (Hyundai) की कारें 5.47 लाख से लेकर 20.96 लाख (एक्स-शोरूम) की रेंज में उपलब्ध हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के लिए 'खरा सोना' बन गई ये कार, 30 दिन में 20000 ग्राहक मिले1- हुंडई क्रेटा बनी SUV की रानी सितंबर 2025 में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने एक बार फिर बादश...