अल्मोड़ा, अप्रैल 27 -- दोबारा मौका मिलने के बाद भी एसएसजे विवि के 3766 छात्रों ने परीक्षा फार्म नहीं भरा है। ऐसे में छात्रों को अपनी ही लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अगर पोर्टल नहीं खुला तो छात्र परीक्षा देने से भी वंचित रह सकते हैं। एसएसजे विवि में मई में सम सेमेस्टर परीक्षाओं के होने की संभावना है। इसके लिए विवि तैयारियों में लगा हुआ है। छात्र समय से परीक्षा फार्म भर लें और उनके सत्यापन में दिक्कतें न आए, इसके लिए विवि की ओर से पहले ही पोर्टल खोल दिया गया था। समर्थ पोर्टल पर स्नातक और स्नातकोत्तर द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षा फार्म भरे गए। पहले विवि की ओर से फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल रखी गई थी, लेकिन कई छात्रों ने परीक्षा फार्म नहीं भरा था। इस कारण विवि ने छात्र-छात्राओं को फार्म भरने का एक और मौका...