नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। नशेड़ी पिता अपनी ही बेटियों के साथ दरिंदगी कर रहा था। कई महीनों से बेटियों का रेप करता था। इससे तंग आकर रविवार की दोपहर बेटे और भतीजे ने उसकी हत्या कर दी। वारदात नगला इस्लामपुर रोड पर हुई। मारा गया पिता राजस्थान के डीग का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना ने न केवल परिवार की दुखद स्थिति को उजागर किया, बल्कि समाज में नशे और पारिवारिक हिंसा के गंभीर परिणामों पर भी सवाल उठाए हैं। राजस्थान के बदनगढ़ डीह का रहने वाला रामलाल (55) नगला इस्लामपुर रोड पर अपने परिवार के साथ रहाता था। पुलिस और परिजनों के अनुसार रामलाल नशे का आदी था और बीते छह माह से अपनी दो बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसी वहशी वार...