नई दिल्ली, जून 27 -- यह पूरी दुनिया अजीबोगरीब बातों से भरी हुई है। कई बार लोग ऐसी अजीब चीजों को अलौकिक या फिर चमत्कार मान लेते हैं लेकिन जब इनकी सच्चाई पता चलती है तो यह एक विज्ञान का ही पक्ष निकलता है। ऐसा ही एक सवाल सोशल मीडिया पर और दुनिया वालों के सामने आ रहा है कि आखिर सांप अपने शरीर को ही या अपनी पूंछ को खाना या निगलना शुरू क्यों कर देते हैं। इस पूरी घटना पर वैज्ञानिकों ने भी अपना पक्ष रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमेशा डरावने और जानलेवा समझे जाने वाले सांपों को कई बार अपनी पूछ को निगलने की कोशिश करता देखा गया है। सोशल मीडिया के जमाने में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें सांप अपने आप को ही निगलने की कोशिश करता हुआ देखा जा सकता है। जो भी इस घटना को देखता है उसके मन में इस बात को लेकर कई बार डर और जिज्ञासा दोनों ही होते हैं कि आखिर...