बिहारशरीफ, जनवरी 28 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। परवलपुर में चकबंदी के बाद भी रैयत को अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए रैयत राहुल कुमार ने डीएम शशांक शुभंकर को आवेदन देकर इसकी जांच करा जमीन पर कब्जा दिलवाने की गुहार लगायी है। उन्होंने दिए आवेदन में कहा है कि वे इसके लिए प्रखंड, अंचल से लेकर जिलास्तरीय कार्यालयों का कई बार चक्कर लगा चुके हैं। चकबंदी सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार बहुत पहले हो चुकी थी। लेकिन, कुछ लोग चकबंदी के अनुसार अपनी भूमि पर काबिज हो गए हैं, जबकि अधिकांश लोग अभी भी पुराने सर्वे के अनुसार अपनी भूमि का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने आवेदन में कहा है कि कब्जा नहीं होने के कारण मुझे अपनी भूमि पर घर बनाने में कठिनाई हो रही है। क्योंकि जिस भूमि पर मैं काबिज हूं, वह चकबंदी के हिसाब से दूसरे के नाम पर है और मुझे घर बनाने ...