मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान अपनी ही चेकलिस्ट पर फेल हो गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 9 दिसंबर से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) पर भी इस अभियान की शुरुआत की। अभियान शुरू करने से पहले जिले में स्वास्थ्य विभाग की कई बैठकें हुईं। इसमें हर हाल में अभियान सफल करने का निर्देश दिया गया था। अभियान के तहत गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच करनी थी, जिसमें हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर व यूरिन की शामिल है। इसके अलावा गर्भवती को आयरन और कैल्शियम की दवा देनी थी। सभी एपीएचसी में चलने वाले अभियान की निगरानी के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रखंडों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। साथ ही उन्हें एक चेकलिस्ट दी गई थी, जिसके आधार पर अभियान चलाना था। सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया कि जहां-जहा...