नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- किआ इंडिया की अक्टूबर सेल्स का डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 5 मॉडल बेच रही है। पिछले महीने कंपनी के लिए जिस कार ने टॉप करने काम किया वो सोनेट SUV है। इस कॉम्पैक्ट SUV के सामने किआ की पॉपुलर सेल्टोस और कैरेंस भी पीछे नजर आईं। कंपनी ने अक्टूबर में कुल 29,556 कार बेचीं। इसमें सोनेट की 12,745 यूनिट शामिल रहीं। जबकि, कैरेंस क्लैविस (EV के साथ) 8,779 यूनिट और सेल्टोस की 7,130 यूनिट बिकीं। बता दें कि सोनेट की अब शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,30,137 रुपए है। किआ सोनेट डीजल 1.5 की नई एक्स-शोरूम कीमतेंकिआ सोनेट डीजल 1.5 की नए GST के बाद एक्स-शोरूम कीमतों की बात करें तो इसमें 11.67% तक टैक्स कटौती की गई है। जिसके चलते इसके वैरिएंट में मिनिमम 1,01,491 रुपए और मैक्सिमम 1,64,471 रुपए की कमी आ गई है। इस इंजन वैरिएंट...