नई दिल्ली, मई 3 -- मारुति सुजुकी वैगनआर का जादू पिछले महीने यानी अप्रैल 2025 में फीका दिखा। दरअसल, पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में वैगनआर डिमोशन के साथ 9वीं पोजीशन पर पहुंच गई। इतना ही नहीं, कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी 10वीं पोजीशन पर रही। ऐसे में इस हैचबैक को पिछले महीने सबसे ज्यादा पसंद किया गया वो मारुति स्विफ्ट है। पिछले महीने टॉप-10 की लिस्ट में SUVs का दबदबा देखने को मिला। इसके बाद भी स्विफ्ट को 14,592 ग्राहक मिला। वहीं, ये 7वीं पोजीशन पर रही। स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है। चलिए आपको टॉप-10 कारों की लिस्ट दिखाते हैं।नई स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वा...