बरेली, फरवरी 24 -- बरेली में एसपी ट्रैफिक कल्पना सक्सेना को कार से कुचलने और उन पर जानलेवा हमला करने के चर्चित मामले में सोमवार को फैसला सुना दिया गया। विशेष जज सुरेश कुमार गुप्ता की कोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मनोज कुमार, रावेन्द्र कुमार व रविंद्र सिंह और ऑटो चालक धर्मेंद्र को दस-दस वर्ष कैद की सजा सुनाई है। विशेष कोर्ट ने सभी दोषियों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न देने पर प्रत्येक दोषी को एक-एक वर्ष की अतिरिक्त सजा का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने जुर्माना की आधी राशि एसपी ट्रैफिक को देने के भी आदेश दिए हैं। कल्पना सक्सेना फिलहाल गाजियाबाद में तैनात हैं। विशेष लोक अभियोजक मनोज बाजपेई ने बताया कि दो सितंबर 2010 को बरेली में तैनात एसपी ट्रैफिक कल्पना सक्सेना को सूचना मिली कि नकटिया के पास ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ट्रक चा...