सीवान, अप्रैल 15 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के महुअल महाल के दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे आठ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह रामकथा के सातवें दिन कथावाचिका साध्वी प्रियंका शास्त्री ने कथा का सार दिया कि कर्म जैसा होगा वैसा ही फल मिलता है। हमेशा अच्छा कर्म करें, सेवा करें,धर्म करें, और किसी भी हालत में भगवान को न भूले, क्यों कि एक दिन हमे वही जाना है। साथ ही अपनी सनातन की संस्कृति को न भूले, हमें सबको एक बनके रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि रावण हार गया क्योंकि उनका भाई खिलाफ था। राम जी जीते इसीलिए नहीं क्यों कि ओ भगवान थे, बल्कि इसलिए क्यों कि उनके भाई लक्षण उनके साथ थे। भाई साथ हो तो दुनिया का हर भाई जीत जाएगा। भारत के लोग जात पात भुलकर अगर एक हो जाए तो पूरा विश्व ही क्यों न मिल जाए लेकिन भारत को कोई हरा नहीं सकता। तत्पश्चात दीदी ने ग...