हरिद्वार, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह में कुलसचिव दिनेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड अपनी स्थापना से ही विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहा है। आज शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, खेल एवं पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। कहा कि आज आवश्यकता है कि यहां के छात्र सतत विकास के क्षेत्र में भी अपने राज्य का नाम रोशन करें। कार्यक्रम समन्वयक डा. सुमन प्रसाद भट्ट ने बताया कि रजत जयंती समारोह के अंतर्गत विवि में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः भास्कर जोशी, प्रवीण चमोली तथा अमन दुबे ने प्राप्त किया। पोस्टर में वैभव धस्माना, बालकृष्ण सेमवाल तथा मीनाक्षी कोटिया, कविता पाठ मे...