लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- एक सम्मान समारोह का आयोजन कर क्षेत्र के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमन गिरी मौजूद थे। शहर के एक बारात घर में हुए कार्यक्रम में विधायक अमन गिरी ने सभी चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए उनके समाजसेवी योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र समाज की रीढ़ है और हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए कि गोला क्षेत्र में हर नागरिक को समय पर, गुणवत्तापूर्ण व सुलभ उपचार मिले। इस दौरान विधायक ने चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर उपचार, आपातकालीन स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सहायता तथा महिलाओं के लिए समुचित चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर कार्य किया जाएगा ताकि मरीजों को बाहर न जान...