बिहारशरीफ, मई 9 -- ऑपरेशन सिंदूर : पांच जगह, पांच रिपोर्टर अपनी सेना पर है नाज, उनके जज्बे को है सलाम, आतंकियों से निपटना आता है हमे कॉलेज, स्कूल, चौक-चौराहों और बस पड़ावों पर हो रही सिर्फ 'ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हर आपात स्थिति से निपटने को तैयार है जिला का स्वास्थ्य विभाग फोटो : सिंदूर 01 : सदर अस्पताल में बना मॉडल हॉस्पिटल। सिंदूर 02 : बिंद बाजार में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा करते यात्री। सिंदूर 03 : स्कूल में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के जवानों को बधाई देती छात्राएं। सिंदूर 06 : बिहारशरीफ रांची रोड में टीवी पर पाकिस्तान की बर्बादी का मंजर देखते दुकानदार। सिंदूर 07 : बिहारशरीफ अंबेर चौक पर ऑपरेशन सिंदूर की खबर देखते छात्र। सिंदूर 08 : हिलसा बाजार में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते कॉलेज के छात्र। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन...