गोपालगंज, जनवरी 28 -- ट्रैफिक डीएसपी व एसडीपीओ ने चलाया स्कूल में जागरूकता अभियान कहा कि किसी भी वाहन को चलाने के लिए लाइसेंस होना है जरूरी फोटो कैप्शन : 6- मंगलवार को बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम का उद्घाटन करते ट्रैफिक डीएसपी शैलेश मिश्र,हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता तथा प्राचार्य सुधाकर शुक्ला उचकागांव,एक संवाददाता। बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी देने को लेकर मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन ट्रैफिक डीएसपी शैलेश कुमार मिश्रा, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता,प्राचार्य सुधाकर शुक्ला तथा उप प्राचार्य पुष्पराज सिंह ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में ट्रैफिक डीएसपी शैलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को जागरूक होने की जरूरत है। बाइक, कार आदि ग...