जहानाबाद, अक्टूबर 4 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर क्षेत्र में पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व करते हुए थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने लोगों से ट्रैफिक नियम का पालन करने का अनुरोध किया। अभिभावक लोगों से आग्रह किया गया कि कम उम्र के बच्चों को बाइक या कोई वाहन चलाने के लिए ना दें। हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं। ट्रैफिक नियम का पालन करने से खुद ही सुरक्षित रहेंगे और दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे। टेंपो चालकों को निर्देश दिया गया के वह निश्चित जगह पर ही टेंपू खड़ा करें। सड़क पर टेंपू खड़ा करने से जाम की स्थिति बन जाती है जिससे आम लोगो को परेशानी होती है। चेतावनी के बाद भी जो नियम का पालन नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। नियम के अनुसार जुर्माना लिया जाएगा। यह अभियान नवाबगंज रोड से लेकर पू...