गया, जनवरी 28 -- वाहन को नियंत्रित गति में ही चलाएं। ओवर स्पीड गाड़ी चलाने का प्रयास न करें। ओवरटेक से परहेज करें। आप अगर अपनी सुरक्षा करेंगे तब ही आपका पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा। ये बातें गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सतीश सिंह चंद्र ने कहीं। गया कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2025 के अवसर पर 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर आयोजित कार्यशाला में प्राचार्य ने छात्र-छात्राएं औरमहाविद्यालय से जुड़े लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय उचित नियमों का पालन करें जिससे कि हम किसी भी दुर्घटना के शिकार ना हो। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व आईडीटीआर, औरंगाबाद के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में ट्रैफिक प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार सिंह ने यातायात के नियमों को विद्यार्थियों से रूबरू कराया। बतौर मुख्य वक्ता गौरव अभिषेक ने पीपीटी के माध्य...