पटना, जून 2 -- लोजपा (आर) के प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार में सामान्य सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि इसके लिए वह स्वतंत्र हैं। गठबंधन के किसी भी दल और उसके नेता को यह स्वतंत्रता है कि वह अपनी सीट का उपयोग किस तरह से करते हैं। इसमें कोई संशय की बात नहीं होनी चाहिए। डॉ. जायसवाल सोमवार को पटना में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...