नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। एआई की वजह से हजारों कर्मचारियों की नौकरी जाने की खबरों के बीच एआई के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि भविष्य में वे अपना पद किसी एआई सिस्टम को देना चाहेंगे। उन्होंने कहा, अगर ओपनएआई पहली ऐसी कंपनी नहीं बनी जिसे एक एआई चला रहा हो, तो मुझे शर्म आनी चाहिए। ऑल्टमैन ने कहा कि अब वह समय दूर नहीं जब एआई इंसानों की तरह सोचने, निर्णय लेने और संगठन का संचालन करने में सक्षम हो जाएगा। उनका मानना है कि अगले 10 साल से पहले ही ऐसा एआई विकसित हो सकता है जो किसी बड़ी कंपनी के किसी विभाग को पूरी तरह चला सके। सैम ऑल्टमैन ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि अगर एआई वास्तव में उनकी जगह लेने लगे, तो वह खुशी-खुशी खेती-किसानी में लौट जाएंगे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि एआई को सही...