नई दिल्ली, जून 27 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो बस 24 साल की थीं जब उनकी अजय देवगन से शादी हुई। उन्होंने कहा कि जब उनकी अजय देवगन से शादी हुई तो काफी यंग थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो अजय देवगन की मां यानी अपनी सास को मम्मी कहकर क्यों बुलाएं। उन्होंने बताया कि उनकी सास ने उन्हें कभी मम्मी बुलाने के लिए जोर नहीं दिया। काजोल ने अपनी शादी के बारे में की बात नयनदीप रक्षित संग खास बातचीत में काजोल ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रही हूं। मैं बस 24 साल की थी जब हमारी शादी हुई तो मैं बहुत यंग थीं। और मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मुझे क्या करना चाहिए। क्या करना है, क्या बनाना है, वो सब पता ही नहीं था मुझे कि कैसे बात करनी है।"सास को मम्म...